विद्यार्थियों के आत्मविश्वास व मंच कौशल विकास हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

मुजफ्फरनगर के होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जडौदा में विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘आत्मविश्वास निर्माण एवं कौशल वृद्धि’ था। कार्यशाला के पहले दिन दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कोच व ट्रेनर पब्लिक स्पीकिंग विशेषज्ञ, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, चेयरमैन रीटा दहिया, धीरज बालियान और रजनी शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में मंच कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। मुख्य वक्ता ने बताया कि अच्छा वक्ता बनने के लिए पहले एक अच्छा श्रोता बनना जरूरी है। उन्होंने मंच पर बोलते समय डर और घबराहट को दूर करने के तरीके बताए जैसे अपने डर को पहचानना, उसे नाम देना और उससे निपटना। उन्होंने भाषण के दौरान शारीरिक भाषा, चेहरे के हावभाव और आंखों के संपर्क का महत्व समझाया। साथ ही, यह भी बताया कि मंच पर जाने से पहले मुख्य बिंदुओं को लिख लेना चाहिए ताकि विषय से भटका न जाए। मुस्कान और दर्शकों से संवाद बनाए रखना भी जरूरी है। कार्यशाला का समापन आत्मविश्वास बढ़ाने की शपथ के साथ किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts