हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान मंडी के करसोग क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रशासन और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है।
वहीं, भारी मलबे के कारण कीरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। कई घर और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
बादल फटने के कारण हुए भूस्खलन और जलभराव ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ जैसी स्थिति से बचने का उन्हें मौका तक नहीं मिला। फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।