बांदा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल; 66 हजार रुपये और असलहा बरामद

बबेरू/बांदा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की रात थाना मरका व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक अभियुक्त प्रभाकर सिंह उर्फ चेतन सिंह निवासी गाजीपुर फतेहपुर मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 66 हजार रुपये, एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक अपाचे बाइक बरामद हुई है।

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम समगरा गांव निवासी राजकरन सोनी और गाजीपुर निवासी प्रभाकर सिंह के साथ लूट की घटना हुई थी, जिसकी रिपोर्ट थाना मरका में दर्ज की गई थी। छानबीन के बाद पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति सिरियाताला औगासी पुल के पास चोरी की फिराक में हैं। जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ और अन्य दो, निशांत जोशी व अभिषेक सिंह को मौके से दबोच लिया गया।

अभियुक्त प्रभाकर सिंह के खिलाफ पहले से गाजीपुर व शिवगढ़राय (बरेली) थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मर्का अजीत प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी कृष्णदेव त्रिपाठी और उनकी टीम शामिल रही। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मर्का थाने में धारा 109/352/351(3) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Ask ChatGPT
लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts