सरिस्का में तीन बाघ शावकों का नामकरण, मिली नई पहचान

अलवर के मालाखेड़ा में स्थित सरिस्का अभयारण्य में तीन बाघ के शावकों का नामकरण किया गया है। इन शावकों की उम्र लगभग एक वर्ष और नौ माह है। बाघिन ST19 के इन तीन शावकों को अब अपनी नई पहचान मिल चुकी है।

सरिस्का प्रशासन ने इन्हें क्रमशः ST2403, ST2404 और ST2405 नाम दिए हैं। इन शावकों को सरिस्का के जंगलों में देखा गया है और इनकी गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। शावक अपनी नई टेरिटरी की खोज में हैं, और उनका क्षेत्र में विचरण जारी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts