मुजफ्फरनगर में गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने और अपने शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को मंसूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। छपार और पुरकाजी थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं के बाद जांच में सामने आया कि यह गिरोह रुड़की और मंगलौर तक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहा था। मंगलवार को तड़के 5 बजे से दोपहर तक तीनों ने उत्तराखंड तक लूटपाट की। पुलिस ने ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को ट्रैक कर शामली के रास्ते मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश, अभि कुमार और साहिल के रूप में हुई है, जो दिल्ली में रहते हैं। राजेश ओयो होटल में काम करता है, अभि कुमार ड्राइवर और परचून की दुकान चलाता है, जबकि साहिल जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय है। तीनों के खिलाफ पहले से भी विभिन्न राज्यों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में तीनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने इनके कब्जे से सोने की चेन, महिला का पर्स, नकदी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड, अवैध असलाह और चोरी की वैगनआर कार बरामद की है। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि कार 24 अप्रैल को गुड़गांव से चोरी की गई थी। पुलिस अब इन पर गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई कर रही है।

















