पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध हथियार सहित तीन वांछित।

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शामली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार की नेतृत्व में पुलिस ने अवैध हथियार सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया। चोरी की एक बैट्री व दो अवैध छुरे बरामद किए गए। इसके साथ ही, आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

थानाभवन। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन चोरो को चोरी की एक बैट्री व दो अवैध छुरे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत कर नगर व क्षेत्र से वारन्टी वांछितो,अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज सफाया करने में लगे हुए हैं थाना प्रभारी निरीक्षक की कड़ी मेहनत और लगातार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजने से नगर व क्षेत्र में अपराधी हुए भूमिगत और जनता हुई सुरक्षित। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित जिन्दा पुत्र सलमूदीन निवासी मौहल्ला नानू कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली के घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा से अज्ञात चोर द्वारा बैट्री चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाने पर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुट गई थी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन,व्यक्ति की चैकिंग अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के नेतृत्व में मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने पुलिस उपनिरीक्षक राहुल कादयान, उपनिरीक्षक जयप्रकाश, हेड कॉस्टेबल दुर्गेश कुमार,कॉस्टेबल शेखर सिंह पुलिस टीम के साथ कस्बे में गश्त कर रहे थे इसी दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध युवको को हिरासत में ले लिया। तलाशी में आरोपियों युवकों के कब्जे से ई-रिक्शा से चोरी की हुई बैट्री व वाजिद और समीर से दो अवैध छुरे बरामद कर जेल भेज दिया। आरोपी चोरो ने पूछताछ में बताया की बैटरी चोरी कर लाई गई है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम वाजिद पुत्र दिलशाद निवासी मौहल्ला आर्यनगर, जुबैर पुत्र जमील,समीर पुत्र शहजाद निवासी मौहल्ला नानू बालू खाँ कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली बताया। आरोपियो युवकों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुल कादयान, उपनिरीक्षक जयप्रकाश, हेड कॉस्टेबल दुर्गेश कुमार,कॉस्टेबल शेखर सिंह।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts