रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से तीन महिलाओं ने दो जोड़ी पायल चोरी कर ली। दुकान स्वामी का आरोप है कि महिलाएं ग्राहक बनकर आईं थी। मौका मिलते ही उन्होंने गहने चोरी कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी आदेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी ज्वेलरी की दुकान है। रविवार शाम को तीन महिलाएं गहने खरीदने की बात करते हुए दुकान में दाखिल हुई थीं। इसके बाद उन्होंने पायल दिखाने को कहा। थोड़ी देर बाद तीनों महिलाएं दुकान से यह कहकर चली गईं कि उनको पायल पसंद नहीं आ रही है। महिलाओं के जाने बाद जब उन्होंने स्टाक चेक किया तो दो पायल गायब थी।दुकानदार के मुताबिक, महिलाओं की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिलाएं चोरी करने की मंशा से दुकान में दाखिल हुई थीं । प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि महिलाओं की पहचान की जा रही है।