Search
Close this search box.

मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज के मद्देनज़र फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा पहरा

मुजफ्फरनगर जुमे की नमाज के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च खालापार थानाक्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजारों, संवेदनशील क्षेत्रों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस बल और दंगा निरोधी उपकरणों के साथ व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश गुनावत, निरीक्षक महावीर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान एसएसपी ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक उपयोग की अपील की और भड़काऊ या गलत पोस्ट न फैलाने, भ्रामक सूचनाओं की पुष्टि पुलिस या प्रशासन से करने तथा किसी भी कानून विरोधी गतिविधि से दूर रहने का अनुरोध किया। फ्लैग मार्च के बाद पुलिस बल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी निभाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त करने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिले के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts