बागपत। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जयन्त चौधरी को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत के तेवर बदले से दिखे। बोले, वे बड़ी जगह चले गए… अब सरकार से एमएसपी पर किसानों को कुछ ना कुछ दिलाएंगे।
रविवार प्रातः 10 बजे चौ. नरेश टिकैत ने फैजपुर निनाना गांव में भाकियू नेता चौधरी इंद्रपाल के छोटे भाई सुरेंद्र सिंह की तेरहवीं में भाग लिया। शोक संतप्त स्वजन को सांत्वना देकर उन्होंने लोगों से कहा कि युवा नशे की गिरफ्त में हैं। इसलिए सभी जाति एवं धर्मों के लोगों को चिंतन मनन कर युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए काम करना चाहिए। बच्चों को अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा दें। बुजुर्गों की उपेक्षा भी कम चिंताजनक बात नहीं है। बुजुर्गों का सम्मान और उनकी देखभाल करनी चाहिए।
नरेश टिकैट ने कहा, कि हम धैर्य और संयम खोते जा रहे हैं जिससे छोटी छोटी बाते बड़ा रुप ले लेती हैं। हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए और घर की रार घर पर ही निपटाने में हम सबका फायदा है।
नीट परीक्षा पर कहा, खत्म होना चाहिए भ्रष्टाचार
वहीं भाकियू अध्यक्ष ने नीट परीक्षा के सवाल पर कहा कि यह भ्रष्टाचार का मामला है। भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए। धान समेत 14 फसलों की एमएसपी घोषित करने के सवाल पर जागरण से कहा कि अच्छा होता इसे घोषित करने से पहले किसानों को बुलाकर बात करती। इससे किसानों की दिक्कत और सुझावों का सरकार को जानकारी होती और साथ ही किसानों का मान सम्मान बढ़ता। मगर सरकार किसानों को पूछती ही नहीं।
जयन्त चौधरी से आपको उम्मीद है कि एमएपी को कानूनी दर्जा दिलाएंगे? इसपर टिकैत बोले, बिल्कुल उम्मीद है… जयन्त चौधरी बड़ी जगह चले गए। वे सरकार से किसानों को कुछ ना कुछ दिलाएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले जयन्त के एनडीए संग जाने पर टिकैत ने उन पर तीन पीढ़ियों का विश्वास तोड़ने की बात कह कड़ा प्रहार किया था।
ये रहे मौजूद
पूर्व विधायक चौधरी साहब सिंह, धनकड़ खाफ चौधरी बिजेंद्र सिंह, चौ. नरेश कुमार निनाना, जिला जाट महासभा अध्यक्ष जितेंद्र धामा, कृष्णपाल सिंह चेयरमैन, रामनिवास, विनोद खेड़ा, सोमेंद्र ढाका एडवोकेट, विजयपाल तोमर एडवोकेट, रोहित धनकड़, सुभाष नैन, रामपाल गुर्जर अहेड़ा, जाहिद मुखिया निवाड़ा, भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर, सतीश गुर्जर, पूर्व प्रधान, प्रदीप गुर्जर, जयवीर सिंह एडवोकेट, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, कैप्टन विनोद, सोहनबीर सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।