Search
Close this search box.

आज कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली, एक से लेकर तीन घंटे हो सकती है परेशानी

मरम्मत कार्यों के चलते रविवार यानी आज 33 केवी पन्नालाल पार्क, लेपुर और दौलतपुर फीडरों पर शटडाउन लिया जाएगा। इससे तीनों उपकेंद्रों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में एक से लेकर तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।पन्नालाल पार्क से जुड़े 11 केवी सेंट्रल जेल रोड फीडर से अकला फीडर की लाइन अलग की जाएगी। इससे दोपहर 12 से एक बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। लेढूपुर उपकेंद्र से 12 से एक बजे तक और कचहरी- संदहां मार्ग पर दोपहर 12 से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी।

कैंट स्टेशन पर लगेंगी 15 वाटर वेंडिंग मशीनें

गर्मी में पेयजल की खपत और यात्रियों की सुविधा को देख कैंट रेलवे स्टेशन पर 15 वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है। डीआरएम लखनऊ एसएम शर्मा ने स्टेशन निदेशक समेत अन्य को मशीन के संबंध में निर्देशित किया। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 300 एमएल वाटर कंटेनर के साथ तीन रुपये और बिना कंटेनर के दो रुपये, आधा लीटर बोतल कंटेनर के साथ पांच रुपये और बिना कंटेनर के तीन रुपये है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts