तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो टुकड़ों में बंट गई ट्रैक्टर-ट्रॉली

भोगांव। गांव द्वारिकापुर के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली दो हिस्सों में बंट गई। घायलों की चीखपुकार से आसपास के गांव वाले मौके पउन्होंने ट्राॅली में दबे लोगों को बाहर निकाल कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस भी बिना समय गवाएं बचाव के काम में जुट गई। घटनास्थल पर मौजूद वाहनों से घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

कन्नौज के गांव कुंवरपुर निवासी वीरेंद्र सिंह अपने नाती को देखने के लिए शुक्रवार को परिजन व रिश्तेदारों के साथ बेटी की ससुराल बेलधारा बिछवां आए थे। देर रात तक बेटी के घर मंगल गीत गाए गए। सभी लोग खुश थे, शनिवार की सुबह तड़के सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राॅली में घर वापस आने के लिए सवार हो गए थे। बेटी से विदा लेने के बाद वीरेंद्र घर के लिए निकल गए। लेकिन उन्हें क्या पता था कि महज 10 किलो मीटर की दूरी पर ही हादसा उनका इंतजार कर रहा है। रास्ते में ट्रैक्टर की लाइट बंद होने लगी तो भोगांव क्षेत्र में द्वारिकापुर के पास चालक आनंद ने गाड़ी को रोक दिया था। वह ट्रक के सामने वीरेंद्र सिंह के साथ खड़ा मरम्मत कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्राॅली दो हिस्सों में बंट गई।र पहुंच गए। वीरेंद्र और चालक आनंद काफी दूर जा गिरे। वहीं अन्य लोग ट्राॅली के नीचे दब गए। तो कई छिटक कर सड़क किनारे खेत में जा गिरे। घायलों की चीखपुकार आसपास के गांव तक गूंजी तो ग्रामीण घटनास्थल की ओर आए। ग्रामीणों ने तुरंत ही ट्राॅली में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाने के प्रयास शुरू कर दिए।

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक गगन कुमार गौड़ भी मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस व अन्य निजी वाहनों से आनन-फानन घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के चलते घटनास्थल पर करीब एक घंटा तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts