अल्मोड़ा। दस ग्रामीण सड़कों पर यातायात बाधित जिले भर में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। बारिश से दस ग्रामीण सड़कों पर मलबा आ गया है। मलबा आने से सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।उनका मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है। जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क पर आए मलबे को हटाया जा रहा है।
