असम में दर्दनाक हादसा: राजधानी एक्सप्रेस की हाथियों के झुंड से टक्कर, कई हाथियों की मौत, कई डिब्बे पटरी से उतरे

असम के लुमडिंग डिवीजन में एक भीषण रेल हादसा हुआ, जब सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। यह हादसा होजाई जिले में हुआ, जहां टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना में कई जंगली हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद रेलवे और वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। दुर्घटना के चलते ऊपरी असम और पूर्वोत्तर भारत की कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की है और प्रभावित ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर रेल पटरियों के आसपास वन्यजीवों की सुरक्षा और ट्रेनों की गति नियंत्रण जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर कर दिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts