हाथरस में दर्दनाक हादसा, कार पलटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

हाथरस में दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार दो महिलाओं और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे.हादसा इतना भयवाह था कि कार पलटा खाकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई. उन्होंने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. एक्सीडेंट की सूचना पर एसडीएम, एएसपी और सीओ हाथरस भी घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे में घायल हुए लोगों को पहले जिला अस्पताल भेजा गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.पुलिस के मुताबिक, हादसा हाथरस जिले के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के केवलगढ़ी गांव के निकट हुआ है. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार की स्पीड अधिक थी. अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है. पूरा परिवार बुलंदशहर से दर्शन करके आगरा के कमला नगर लौट रहे थे.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts