लखनऊ,उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एडिशनल एमडी से पहले वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग और फिर करोड़ों की रंगदारी मांगी गई है. इसको लेकर यूपीएसआरटीसी के अपर प्रबंध निदेशक ने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा को बीते 24 सितंबर की रात 10:00 बजे एक वीडियो कॉल आई थी. वीडियो कॉल करने वाले ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अफसर बताया था. थोड़ी देर बाद उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल और मैसेज आने लगे जिसमें राम सिंह वर्मा से 5 करोड रुपए मांगे गए. पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई.
बताया जा रहा है कि जैसे ही राम सिंह वर्मा ने 24 सितंबर की रात आई वीडियो कॉल को अटेंड किया था, उनकी वीडियो कॉल को रिकॉर्ड किया गया और चेहरे को मॉर्फ कर आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया. इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जाने लगी थी. 24 सितंबर को जलसाजों ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी और फिर 25 और 27 सितंबर को डेढ़ करोड़ के रंगदारी मांगी. इतना ही नहीं पैसा नहीं देने पर बीच सड़क पर मार देने की भी धमकी दी गई.
हजरतगंज के बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले राम सिंह वर्मा ने अब इसके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर धमकी और ब्लैकमेलिंग जिस मोबाइल नंबर से की गई है, उसको ट्रेस किया जा रहा है.