अमेठी।ट्रैक पर गिरा पेड़, वाराणसी-लखनऊ शटल का संचालन प्रभावित में उतरेटिया-लखनऊ रेल ट्रैक पर निहालगढ़ और सिंदुरवा रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 969 पर रविवार सुबह बारिश के दौरान अप ट्रैक पर पेड़ गिर पड़ा। पेड़ गिरने की सूचना पर रेल कर्मी मौके पर पहुंचे।
कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक से पड़े को हटवाया तो रेल परिचालन का बहाल हो सका। इस दौरान शटल ट्रैन को निहालगढ़ स्टेशन पर रोकना पड़ा।
निहालगढ़-सिंदुरवा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को अप रेल ट्रैक पर बारिश के दौरान पेड़ गिर पड़ा। ट्रैक मैन ने मामले की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर कर्मी पहुंचे ट्रैक से पेड़ हटाने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच वाराणसी से लखनऊ के बीच प्रतिदिन संचालित होने वाली शटल ट्रेन रविवार सुबह 8:44 बजे निहालगढ़ पहुंची। ट्रैक से पेड़ हटाने का कार्य प्रगति पर होने से ट्रेन को निहालगढ़ में रोकना पड़ा। 8:55 बजे कर्मियों ने ट्रैक से पेड़ हटाने की सूचना दी तो सुरक्षा व संरक्षा नियमों के बीच 8:58 बजे रवाना किया। स्टेशन अधीक्षक लखनलान मीना ने बताया कि बारिश से ट्रैक पर पेड़ गिरने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा व संरक्षा नियमों के बीच ट्रैक से पेड़ हटवाया। इस दौरान सिर्फ शटल ट्रेन का ही परिचालन करीब 15 मिनट प्रभावित हुआ है।शटल को स्टेशन से ट्रैक क्लीयर होने के बाद रवाना किया।