पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय:डा0 सोमेन्द्र तोमर

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। प्रभारी मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर एवं राज्यमंत्री, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के0पी0 मलिक ने आज वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत,भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमे पर्यावरण को सन्तुलित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा।

प्रभारी मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर ने आम का पौधा व माननीय राज्य मंत्री के0पी0मलिक ने तबेबिया रोजिया का पौधा लगाकर एक पेड मां के नाम वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान दिया। उन्होने कहा कि आम जन अधिक से अधिक वृक्ष लगाये। उन्होने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि पौधों की सुरक्षा बच्चों के समान करना सुनिश्चत किया जाये जिससे वे पुष्पित और पल्लिवित हो सके। हमें अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना होगा ।प्रत्येक व्यक्ति केा पर्यावरण बचाव के लिये पेड लगाने होंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेड लगाने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है कि वे स्वंय भी वृक्षारोपण करे और दूसरे लोगो को भी पेड लगाने के लिए प्रेरित करे। उन्होने कहा कि यदि हम जागरूक नही होगे तो इसका नुकसान हमारी आने वाली पीढी को उठाना पडेगा। उनके भविष्य को सुरक्षा देने के लिए पानी की बचत उसका सरंक्षण व वृक्षारोपण करना ही एकमात्र उपाय है।

इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल, माननीय विधान परिषद सदस्या वंदना वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, जिला अभियान संयोजक भाजपा अचिंत मित्तल, वन विभाग क्षेत्रीय अधिकारी आदित्य सोनकर. डिप्टी रेंजर विकास कुमार वन दरोगा श्री देवेंद्र कुमार वनरक्षक दीपक कुमार कुलदीपअभिषेक चौधरी, राजू अहलावत, पुरुषोत्तम, शरद शर्मा, हरीश अहलावत सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts