भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर लखनऊ में जनजाति भागीदारी उत्सव, कपिल देव अग्रवाल ने जनजातीय समाज के सशक्तीकरण को बताया सरकार की प्राथमिकता

लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य जनजाति भागीदारी उत्सव में मुजफ्फरनगर सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। इस खास आयोजन में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधा प्रसारण कार्यक्रम को भी देखा और उनकी जनजातीय समाज के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में जनजातीय समाज के सम्मान, सुरक्षा और विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की हर योजना का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है और यही भावना जनजातीय क्षेत्रों के व्यापक विकास को निरंतर गति दे रही है। उन्होंने उल्लेख किया कि जनजातीय समाज देश की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक संरचना का अभिन्न हिस्सा है, और उनके उत्थान के बिना राष्ट्र की प्रगति अधूरी है।

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को उन्होंने एक प्रेरणादायक अवसर बताते हुए कहा कि बिरसा मुंडा सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा नहीं, बल्कि स्वाभिमान, संघर्ष और सामाजिक न्याय के अद्वितीय प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाना ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की गाथा आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह जयंती वर्ष उनके विचारों को समझने और अपने जीवन में उतारने का सर्वोत्तम अवसर प्रदान करता है।

मंत्री कपिल देव ने आगे कहा कि मोदी और योगी सरकार जनजातीय समाज के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में योजनाओं का विस्तार कर जनजातीय समुदाय को नई दिशा और पहचान दी जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में इन प्रयासों से जनजातीय समाज और अधिक सक्षम, आत्मनिर्भर और सामाजिक रूप से सशक्त बनकर उभरेगा।कार्यक्रम का समापन जनजातीय गौरव, संस्कृति और विकास की एक नई आशा के साथ हुआ, जहाँ मंत्री ने पुनः यह स्पष्ट किया कि सरकार हर स्तर पर जनजातीय समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts