लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर श्रद्धांजलि और सम्मान समारोह

मुज़फ्फरनगर सहित देशभर में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाई गई। नगर के होलकर अहिल्याबाई देवी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप समेत कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने हवनयज्ञ कर अहिल्याबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मोमेंटो और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।कुकरा गांव स्थित प्रेमपाल चौक पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां अखिल भारतीय पाल महासभा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पाल ने खेलो इंडिया एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली रितिका पाल को ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। भाजपा नेता विजेंद्र पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने समाज सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और कुएं, धर्मशालाएं, मंदिर बनवाकर सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की। केवलपुरी मंदिर से नगर में निकाली गई शोभायात्रा ने नगरवासियों को ऐतिहासिक गौरव की अनुभूति कराई।धनगर समाज उत्थान समिति के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष रवि धनगर ने कहा कि अहिल्याबाई धनगर समाज की प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने हजारों मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया और समतामूलक शासन व्यवस्था की नींव रखी। उन्होंने मांग की कि सरकारें भी अहिल्याबाई की नीति पर चलकर जनकल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा दें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts