बाबूगंज बाजार में स्व. कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, अशफाक अहमद ने दी समाजवादी विचारधारा पर वक्तव्य

बाबूगंज बाजार में भारत रत्न, महान देशभक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य अशफाक अहमद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्व. ठाकुर जनप्रिय नेता के साथ-साथ समाजवादी विचारधारा के प्रणेता थे। उनकी सोच ऊंच-नीच, जाति, बिरादरी, धर्म और संप्रदाय से ऊपर थी। वह हमेशा समाज हित में काम करते हुए गरीबों, वंचितों और किसानों की आवाज बने। उन्होंने अपने कार्यकाल में मजदूरों और किसानों के उन्नयन के लिए कई जनहितकारी योजनाएं बनाई और उनके हक में काम किया। उनकी नीतियां और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनके विचारों और शिक्षा से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर देवराज उपाध्याय, आशुतोष शुक्ला, तहजीबुल हसन, मो. यूसुफ, मो. सैफ, मो. तौफीक, मो. आफताब, हरिराम यादव, रंजीत कुमार यादव, मो. दानिश, मो. आदिल, जीत लाल यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts