पैलानी/बांदा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को ग्राम सोनामऊ में सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले द्वारा भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विशंभर प्रसाद निषाद ने अपने संबोधन में वर्तमान भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार न किसानों की है, न युवाओं की, न ही गरीब, पिछड़े या अगड़ों की,यह सरकार सिर्फ कुछ पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है। संविधान को समाप्त करने की साज़िश की जा रही है, अब नहीं चेते तो वोट का अधिकार भी छीना जा सकता है।उन्होंने कहा कि जीएसटी, महंगाई और बेरोजगारी ने आमजन को त्रस्त कर दिया है। पेट्रोल-डीजल, सोना-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकारी नौकरी के स्थान पर कच्ची नौकरी देकर बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि 2027 में सपा सरकार बनने पर युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी और किसानों को सस्ते रेट पर खाद-बीज उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही यमुना नदी पर बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण व अन्ना पशु समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं सपा जिला उपाध्यक्ष शिवकरण पाल ने नेताजी के रक्षा मंत्री कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शहीद सैनिकों का मान बढ़ाया और पूरे प्रदेश में मुफ्त सिंचाई, किसान दुर्घटना बीमा और गरीब-पिछड़ों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर उदाहरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के आयोजक सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने कहा कि क्षेत्र में खाद संकट और बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। किसान समितियों में लाइन लगाकर एक बोरी खाद के लिए भटक रहे हैं जबकि सत्ता समर्थक लोग खाद का काला बाजार करके मुनाफा कमा रहे हैं। खराब ट्रांसफार्मर बदलने तक में हफ्तों का समय लग जाता है और आवाज उठाने पर ग्रामीणों पर उल्टे केस दर्ज कराए जाते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि 2027 में केवल सरकार नहीं, बल्कि हमें अपना विधायक भी बदलना होगा, तभी क्षेत्र का विकास और खुशहाली संभव है। कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर गाजीपुर निवासी शुभम सिंह चौहान, सबहदा के जितेंद्र वाल्मीकि, अमन शंखवार, अंकित गुप्ता, अनुराग पाल, गंगाचरण पाल सहित दर्जनों युवाओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय महासचिव द्वारा सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुन्नीलाल यादव (अध्यक्षता), प्रमोद निषाद, अमर यादव, भैयालाल पाल, संतराम वाल्मीकि, विजय यादव, ब्रजेश यादव, चंद्रभान निषाद, वीरेंद्र वाल्मीकि, राजू सिंह, हरिओम सिंह, नरेश निषाद, एड. करन कश्यप, जगदीश यादव, गोरे निषाद, राकेश निषाद (पैलानी डेरा), आशीष निषाद, रामआसरे निषाद (पूर्व प्रधान), जयराम निषाद, रामकिशन नेता, जयकरण निषाद, दयाराम यादव (पूर्व प्रधान), राम सिंह निषाद सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

















