वैष्णो देवी हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि, झांसी की रानी व्यापार मंडल व एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट ने जलाए दीप

मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मार्ग पर हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं की याद में झांसी की रानी व्यापार मंडल और ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झांसी की रानी पार्क में आयोजित हुआ, जहां मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी और कई गणमान्य लोग एकत्र हुए और सामूहिक रूप से दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान माहौल गमगीन रहा। हर किसी की आंखों में इस दर्दनाक हादसे की पीड़ा साफ झलक रही थी। ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष विक्की चावला ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बेहद दुखद और असहनीय होती हैं। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि भविष्य में कभी किसी परिवार को इस तरह की त्रासदी का सामना न करना पड़े। विक्की चावला ने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए कि वह पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करे और हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराकर सुरक्षित घर पहुंचने की व्यवस्था करे।

सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि आपदा में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को खोने का दुख केवल उनके परिवारों का नहीं, बल्कि पूरे समाज का है। इस दौरान सभी ने एक स्वर में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस कठिन घड़ी में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में झांसी की रानी व्यापार मंडल और एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट से जुड़े अनेक पदाधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में संजय मिश्रा, कृष्ण गोपाल मित्तल, विपिन सिंगल, अंकुर मलिक, मोहम्मद नदीम अंसारी, मुकेश कश्मीरी, संजय गोस्वामी, संजीव बंसल, प्रदीप उत्तरेजा, पंकज लूथरा, अमित बजाज, राजकुमार कालरा और लोकेंद्र पाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत श्रद्धालुओं को नमन किया और उनके परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts