फर्जी लोन से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बुढ़ाना। एक मिनी बैंक के दलाल ने एक अनपढ़ महिला का फर्जी लोन कराकर उसके रुपये हडप कर लिए। उधर बैंककर्मी महिला को किश्त न भरने पर प्रताड़ित करते रहे। तब महिला ने रोज रोज की प्रताडना से तंग आकर अपने गले में दुपट्टा डालकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। उधर भाकियू नगर अध्यक्ष इसरार अहमद ने मृतका के घर पहुंचकर उसके बच्चों को सांत्वना दी। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली की चंधेडी रोड सफीपुर पट्टी के मौहल्ला आदर्श कॉलोनी की निवासी लगभग 30 साल की नाजमीन पत्नि फिरोज मेवाती योगपुरा मंदिर के पास स्थित भारत नामक किसी बैंक से जुड़ी है। उसने इस बैंक से पहले कोई लोन लिया था जो उसने समय पर अदा कर दिया था। अब बैंक के दलाल बुढ़ाना निवासी नाथीराम प्रजापति ने महिला के द्वारा दिए गये डाक्यूमेंटस के आधार पर किसी फ्री योजना का झांसा देकर उक्त बैंक से किसी तरह से 30 हजार रुपये का लोन कराकर खुद हड़पकर लिया जबकि महिला के खाते में लोन का एक रुपया भी नही आया।

इस लोन की किश्तें लेने के लिए उक्त बैंक के कर्मी हर दूसरे तीसरे दिन महिला नाजमीन के घर पर जा रहे थे जबकि महिला कोई भी लोन स्वीकृत होने से बार बार इंकार कर रही थी। बस इसी बात से क्षुब्ध होकर आज शनिवार की प्रथम रात्रि किसी समय महिला नाजमीन ने अपने ही घर में जीने के उपर रखी मोटी लकड़ी में अपने दुपट्टे का फंदा अपने गले में डालकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का पता रात्रि लगभग सवा दो बजे तब लगा जब मृतका का लगभग डेढ़ साल का एक मासूम पुत्र अलफेज जाग गया और अपनी मां को बिस्तर पर ना देखकर रोने लगा तो उसकी बड़ी बहन सना की आंख खुल गयी तो उसने बिस्तर पर अपनी मां को ना देखकर इधर उधर देखा तो उसकी चीख निकल गयी क्योंकि उनकी मां जीने पर फांसी के फंदे पर झूल रही थी। शोर शराबा सुनकर पति फिरोज भी जाग गया और उसे समझते देर नहीं लगी। तब मौहल्ले के लोग भी मौके पर आ गये। घटना की सूचना कुछ ही देर बाद किसी ग्रामीण के जरिए बुढ़ाना पुलिस को भी मिली तो पुलिस में हड़कंप मच गया। कस्बा इंचार्ज संदीप कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और कोतवाल सुभाष अत्री को घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद कोतवाल व सीओ गजेंद्र पाल सिंह भी घटनास्थल पर आए और शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए भिजवाकर मृतका के पीहर वालों को भी घटना की जानकारी दी। मृतका के दो पुत्र और एक पुत्री बताई गयी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts