बागपत , किरठल गांव के विशेष समुदाय के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से सीसी रोड बनवाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार सालों से गांव के रास्तों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस दौरान फुरफान अली, हासम, शौकीन, इरफान, इकबाल, मीर हसन, और नत्थू सहित कई लोग उपस्थित रहे।
