भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शामली। थानाभवन प्राचीन शिव मंदिर कचौरी नाथ के महंत सतीश नाथ के सानिध्य में योगी अर्जुन नाथ शिष्य योगी सागर नाथ ने दशहरा ग्रांउड़ में इक्कीस दिन की धुनी तपस्या नौ जगह उपलो की धुनी के बीच धार्मिक अनुष्ठानों के बीच प्रारम्भ की।
इस अवसर पर नाथ सम्प्रदाय के दादा गुरू के साथ साथ दर्जर्नों साधु मौजूद रहे मंदिर के मंहत सतीशनाथ ने बताया मेरे गुरु भाई सागर नाथ के शिष्य योगी अर्जुन नाथ की यह 21दिन की पहली धुनी तपस्या है नाथ सम्प्रदाय में इस तपस्या का विशेष महत्व है प्रत्येक योगी को यह तपस्या करनी होती है धुनी तपस्या से पूर्व पंडित विष्णु दत्त शर्मा,पंडित अकुंर शर्मा,पंडित मनिकाश शर्मा ने धार्मिक अनुष्ठान विधि विधान से कराये तत्पश्चात गुरूआज्ञा से घुनी में अग्नि प्रज्जवलित करने के पश्चात शंखनांध के साथ योगी अर्जुन नाथ धुनी तपस्या मे भीषण गर्मी और चारो तरफ नौ अग्नि कुण्डो के बीच धुनी तपस्या में बैठे इस अवसर पर दादा गुरु योगी जगदीश नाथ ,योगी सतीश नाथ,योगी सागर नाथ,योगी अजय नाथ ,योगी कालू नाथ,योगी पूरन नाथ,योगी सोनी नाथ,योगी अजय नाथ मौजूद रहे बाद में श्रघालु नर नारियों ने घुनी स्थल की परिक्रमा कर मन्नते मांगी।