बांदा। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम नगनेधी के रहने वाले राजेश ने थाना अतर्रा पर सूचना दी कि 14 सितंबर को गांव के ही सलीम पुत्र बन्ना व मनीष पुत्र कल्लू द्वारा उनके बकरे को चोरी कर काट कर खा लेने के सम्बन्ध में सूचना दी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में आज थाना अतर्रा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को ग्राम सेमरिया मिर्दहा सांई बाबा मंदिर के पास से अवैध तमंचे, व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पूंछताछ में अभियुक्तों द्वारा बकरा चोरी कर उसका मांस खा जाने की बात स्वीकार की गई । गिरफ्तार अभियुक्तों में सलीम पुत्र बन्ना निवासी ग्राम नगनेधी थाना अतर्रा जनपद बांदा वमनीष पुत्र कल्लू निवासी ग्राम नगनेधी थाना अतर्रा जनपद बांदा है।
