आगरा में लोहामंडी थाने की पुलिस ने ट्रेन में बैठे यात्रियों के मोबाइल छीनने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक स्कूटी और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं।लोहामंडी थानाध्यक्ष ने बताया कि राजा की मंडी स्टेशन के पास आउटर पर ट्रेन रुकने के दौरान यात्रियों से मोबाइल छीनने के बारे में जानकारी मिली थी। टीम ने बुधवार को राजामंडी के रंगरेजान वाली गली निवासी समीर उर्फ बिल्ला और शाहगंज के बारहखंभा निवासी नितिन को गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपी आउटर पर ट्रेन रुकने के दौरान गेट व खिड़की के पास बैठे यात्रियों के मोबाइल व अन्य सामान छीनकर भाग जाते थे। स्कूटी भी दो महीने पहले सिंधी बाजार से चोरी की थी।