भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
कांधला, शामली: 07 अक्टूबर 2024 को, असलम पुत्र मुरदीन निवासी मोहल्ला बाईपास नई बस्ती ने पुलिस को सूचित किया कि उसके 18 वर्षीय पुत्र अमन उमर को उसके दोस्तों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अमन को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 08 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, 12 अक्टूबर को बलवा चौराहे के पास से दो वांछित अभियुक्तों अदनान और आसिफ को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और गाड़ी बरामद हुई। अदनान ने पूछताछ में बताया कि अमन ने उसकी पत्नी को परेशान किया, जिसके कारण उसने और उसके दोस्तों ने मिलकर अमन की हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रखा है।