अलवर में हॉस्टल पर छापा, धर्मांतरण कराने के आरोप में दो हिरासत में

अलवर शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर गांव गोलेटा स्थित सैय्यद कॉलोनी में एमआईए थाना पुलिस ने बुधवार शाम को एक इसाई मिशनरी द्वारा संचालित हॉस्टल पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें गुजरात के अहमदाबाद निवासी अमृत और अलवर जिले के रामगढ़ निवासी सोहन सिंह रायसिख शामिल हैं।

आरोप है कि हॉस्टल में कच्ची बस्ती और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा देने के नाम पर रखा जा रहा था और उन्हें पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। पुलिस ने मौके से इसाई धर्म से जुड़े कुछ धार्मिक ग्रंथ और किताबें भी बरामद की हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts