अमेठी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां शौच के लिए गए दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जबकि एक बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ दोनों मजदूरों ने कान में ईयर फोन पहना हुआ था, जिसकी वजह उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं आई और वो इस हादसे का शिकार हो गए.
ये हादसा गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी रेलखंड स्थित एंधी गांव के पास हुआ. दोनों मजदूर सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले थे और यहां पर बन रहे अनाज गोदाम में टीन की शेड लगाने आए थे.
ट्रेन की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह अनाज गोदाम में काम करने वाले श्रमिक शौच के लिए रेल की पटरी पर आए थे. इनमें से दो ने अपने कान में ईयर फ़ोन लगाया हुआ था. इस दौरान अचानक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन वहां आ गई. कान में ईयर फोन होने की वजह से उन्हें ट्रेन के आने की आवाज नहीं आई और दो मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए.
इस हादसे में दोनों मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि एक मज़दूर बाल-बाल इस हादसे में चपेट में आने से बचा, समय रहते वो रेल की पटरी से हट गया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौक़े पर पहुँच गई है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि मृतक मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया हैं वहीं मज़दूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि विधिक कार्रवाई के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.