बाँदा।पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि विगत 15 दिसम्बर को थाना बदौसा क्षेत्र के ग्राम तुर्रा के रहने वाले विनोद गौतम कस्बा अतर्रा में अपने रिश्तेदार से मिलने आये थे। जहां पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके मोटरसाइकिल से झोले में रखे 1.5 लाख रुपए चोरी कर लिए गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना अतर्रा पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।रविवार की रात को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अभियुक्तों की पहचान करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त गिरबल व निरबल निवासी जनपद छतरपुर (म0प्र0),को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 01 लाख 45 हजार 500 रुपए,अवैध तमंचा व कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दोनों सगे भाई है व छतरपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले है तथा अपने एक अन्य सगे भाई सिद्धू के साथ तीनों लोग मिलकर बांदा व आस-पास के जनपदों/राज्यों में बैंकों, बाजारों,पशु बाजारों, अनाजों की मंडियों,रेलवे/बस स्टैंडों आदि भीड़-भाड़ वाले आदि स्थानों पर पहले रेकी करते है। और फिर माल खरीद/बिक्री हेतु रुपए लेकर आने-जाने वाले व्यक्तियों का पीछा करते है तथा मौका पाकर रुपयों की चोरी कर लेते है। इसके अतिरिक्त खड़े वाहनों तथा महिलाओं के पर्स आदि से रुपयो/ कीमती सामानों की चोरी करते है।15 दिसम्बर को हम तीनों भाईयों नें मिलकर कस्बा अतर्रा के मंडी के पास एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल के हैण्डल से झोले में रखे 1.5 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। उसके बाद मेरा भाई सिद्धू को घर जाना था। इसलिए वह कुछ रुपए लेकर चला गया। पुलिस द्वारा दोनों को अभियुक्तों का गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटना में शामिल एक अन्य फरार/वांछित अभियुक्त सिद्धू पुत्र हरदौस आदिवासी निवासी चन्द्रपुरा थाना सिविल लाइन जनपद छतरपुर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे । इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा गहनता से जांच/पूछताछ की जा रही है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है तथा इनके द्वारा और कहाँ-कहाँ एवं किन-किन स्थानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ऋषिदेव सिंह,कस्बा इंचार्ज मणिशंकर मिश्रा,आरक्षी पंकज द्विवेदी,जंगबहादुर,श्रवण कुमार शामिल रहे।

















