Search
Close this search box.

लालकुआं-वाराणसी और रामनगर-लखनऊ के बीच नई रेल लाइन से दो जोड़ी और विशेष ट्रेनें

नई रेल लाइन से वाया भोजीपुरा-पीलीभीत होते हुए बृहस्पतिवार को लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं विशेष ट्रेन की समय सारणी जारी करने के बाद शुक्रवार को दो और ट्रेनों की समय सारणी जारी की गई है।इनमें लालकुआं-वाराणसी-लालकुआं और रामनगर-लखनऊ-रामनगर विशेष ट्रेनें शामिल हैं। ये दोनों ट्रेनें भी लालकुआं से भोजीपुरा आने के बाद वाया पीलीभीत, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, सीतापुर होते हुए संचालित की जाएंगी।

नई रेल लाइन से पहली विशेष ट्रेन 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं 25 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी। 05043/05044 रामनगर-लखनऊ-रामनगर विशेष ट्रेन का अप-डाउन में संचालन 26 अप्रैल से 29 जून तक किया जाएगा।

ये है समयसारिणी

05043 रामनगर-लखनऊ विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 9:15 बजे रामनगर से चलने के बाद काशीपुर, किच्छा, बहेड़ी होते हुए सुबह 11:56 बजे भोजीपुरा आएगी। यहां से दोपहर 12:15 बजे इज्जतनगर आएगी। यहां से वापस एक बजे भोजीपुरा, 1:50 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। पीलीभीत से पूनपुर, मैलानी होते हुए शाम रात 7:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

05044 लखनऊ-रामनगर विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को लखनऊ से रात नौ बजे चलने के बाद रात 2:50 बजे भोजीपुरा, शनिवार को तड़के 3:05 बजे इज्जतनगर होते हुए सुबह आठ बजे रामनगर पहुंचेगी।

05044 लखनऊ-रामनगर विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को लखनऊ से रात नौ बजे चलने के बाद रात 2:50 बजे भोजीपुरा, शनिवार को तड़के 3:05 बजे इज्जतनगर होते हुए सुबह आठ बजे रामनगर पहुंचेगी।

05055 लालकुआं-वाराणसी विशेष ट्रेन का संचालन 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। यह ट्रेन अपराह्न 3:30 बजे लालकुआं से चलने के बाद 4:47 बजे भोजीपुरा जाएगी। यहां से पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, सीतापुर, बुढ़वल, गोरखपुर होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

05056 वाराणसी-लालकुआं विशेष ट्रेन का संचालन 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। यह ट्रेन शाम चार बजे वाराणसी से चलने के बाद अगले दिन सुबह 10 बजे भोजीपुर आएगी और दोपहर एक बजे लालकुआं पहुंचेगी।

दरभंगा-दौराई के बीच चार मई से ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे 05537/05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन चार मई से 30 जून तक करेगा। शुक्रवार को विशेष ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी गई। 05537 दरभंगा-दौराई विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। दोपहर 1:15 बजे दरभंगा से चलने के बाद यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, सीतापुर होते हुए रविवार को सुबह 7:14 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी।

 

यहां से वाया रामगंगा होते हुए 9:45 बजे बदायूं, 11:40 बजे कासगंज पहुंचने के बाद हाथरस, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर होते हुए राम 10:30 बजे दौरान पहुंचेगी। वापसी में 05538 दौराई-दरभंगा विशेष ट्रेन पांच मई से प्रत्येक रविवार को राम 11:45 बजे दौराई से चलने के बाद अगले दिन सुबह 10:53 बजे बदायूं पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद मंगलवार को सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts