बाँदा।जनपद बाँदा में पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली नगर एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नकली भारतीय मुद्रा के निर्माण एवं प्रचलन में संलिप्त एक संगठित अन्तरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में जाली करेंसी बरामद की गई है। दो व्यक्ति थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कनवारा चौराहे के पास महोबा रोड की ओर से नकली भारतीय मुद्रा लेकर आ रहे हैं थे जिसे वह बाजार में खपाने की फिराक में थे।संदिग्ध अवस्था में खड़े दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस बल द्वारा दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया । पूछताछ करते हुए तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से 1 लाख12 हज़ार 500 रु नकली भारतीय मुद्रा नोट) बरामद किए गए, सभी नकली नोटों पर एक ही सीरियल नंबर अंकित था,
अभियुक्तों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से नकली नोट बनाने में प्रयुक्त उपकरण/सामग्री, प्रिंटर, विभिन्न रंगों की इंक बोतलें (ब्लैक, सायन, मैजेंटा), कटर, फ्रेम, टेप, ब्रश, इमल्शन, डाई, PVC शीट, विशेष प्रकार का कागज एवं अन्य तकनीकी सामग्री बरामद हुई, जिससे नकली भारतीय मुद्रा तैयार की जा रही थी । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि वे असली ₹500 के नोटों का उपयोग कर उनकी नकल तैयार करते थे तथा सुनियोजित तरीके से इन्हें बाजार में चलाने की योजना बना रहे थे । अभियुक्तों के अन्य सहयोगियों तथा गिरोह के नेटवर्क के बारे में एसपी पलाश बंसल के द्वारा टीम गठित कर जांच की जा रही है । प्रकरण के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार तस्कर राजाराम व राहुल महोबा जनपद के निवासी हैं।
















