मुज़फ्फरनगर एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित हुआ है। जिले के दो होनहार युवाओं—मोहम्मद सुहैल और मोहम्मद उज्जैर—ने NEET-UG 2025 जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर यह सिद्ध किया है कि मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।किदवई नगर स्थित दरोगा की कोठी निवासी मोहम्मद सुहैल, जो एक रिक्शा चालक इजरार के पुत्र हैं, ने चौथे प्रयास में NEET परीक्षा पास कर 11214वीं रैंक प्राप्त की है। उनका यह सफर आसान नहीं था। चार बार की असफलता, आर्थिक परेशानियाँ और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उनके पिता इजरार ने दिन-रात मेहनत करके बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाया, वहीं उनकी मां शबाना प्रवीन ने भावनात्मक सहारा दिया। आज जब सुहैल ने सफलता पाई है, तो पूरे मोहल्ले में जश्न का माहौल है।वहीं, सरवट की मदीना कॉलोनी निवासी मोहम्मद उज्जैर ने पहले ही प्रयास में NEET परीक्षा पास कर समाज को गौरवांवित किया है। उज्जैर ने यह सिद्ध कर दिखाया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मन में आत्मविश्वास हो, तो सफलता पहली ही बार में संभव है। उनके पिता शहजाद और परिवार आज बधाइयाँ प्राप्त कर रहे हैं।राज्य सरकार ने इन उपलब्धियों को विशेष सराहना दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दोनों परिवारों से मुलाकात की, मिठाई खिलाई और उन्हें पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद देगी।सुहैल और उज्जैर की सफलता यह संदेश देती है कि शिक्षा सामाजिक बदलाव की सबसे बड़ी शक्ति है। इन्होंने यह भी साबित कर दिया कि सीमित संसाधन कभी भी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकते। इनकी कहानियाँ आज हर उस युवा के लिए प्रेरणा हैं, जो सीमित साधनों में भी बड़ा सपना देखता है।

















