भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। मीरापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने की बरामद। जनपद में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल व क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव एवं थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में,मीरापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को सिकन्दरपुर गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम- मौ0 आकिल पुत्र मौ0 आसिफ निवासी नई बस्ती निकट मक्की मस्जिद जामिया नगर नई दिल्ली,अमित पुत्र जयभगवान निवासी मन्दिर वाली गली, नई बस्ती , जामिया नगर नई दिल्ली।