औरैया में मुठभेड़ के बाद दो शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, दोनों के पैरों में लगी गोली

औरैया जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में एसओजी और दिबियापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद चेन स्नैचिंग के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मुठभेड़ की यह घटना मंगलवार 11 जून को तड़के करीब 2:20 बजे ग्राम उमरसाना तिराहा मोड़ के पास हुई। पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक संदिग्ध को रोका गया। पूछताछ में उसकी पहचान रोहित निवासी नारायणपुर के रूप में हुई। उसने बताया कि उसका साथी मंगल, ककुरिया गांव में लूट का माल लेने आने वाला है।

इसके बाद पुलिस रोहित को साथ लेकर ककुरिया गांव पहुंची। वहां पहुंचते ही मंगल दिखाई दिया और पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए। दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए चिचौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह कार्रवाई दिबियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई एक चेन स्नैचिंग की वारदात से जुड़ी थी। घटना के अनुसार, ककोर बंबा के पास ककोर-मंगलपुर रोड पर मनजीत कौर नामक महिला अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी, जब बदमाशों ने उनका पीछा कर मंगलसूत्र लूटने का प्रयास किया। छीना-झपटी में महिला बाइक से गिर गई और घायल हो गई। उन्हें भी चिचौली अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने मुठभेड़ में शामिल टीम की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts