तीन किलो चरस के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

पुरकाजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अभियुक्तगण की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत
पुरकाजी पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाले दो शातिर आरोपियों को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार सुबह प्रेस वार्ता करते हुए क्षेत्राधिकार सदर राजकुमार साव ने बताया कि बुधवार रात को थाना प्रभारी जयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने संयुक्त चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे पर जहीरपुर कट से करीब 50 मीटर नीचे से दो आरोपियों कपिल पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम पारसोली थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 34 वर्ष वे वसीम पुत्र महफूज अली निवासी चंदड़ी रोड मंडी थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर उम्र 32 वर्ष को कुछ नगदी वे 3 किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है। वहीं क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि इन बदमाशों का अन्य आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।अभी पूछताछ की जा रही है, कि उन्होंने चरस कहां से खरीदी और कहां बेचने के लिए ले जा रहे थे। वहीं पुलिस ने बताया कि लंबे समय बाद इतनी बड़ी मात्रा में चरस बरामद हुई है। आगे भी पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन कुमार गौतम, उप निरीक्षक राम समझ राणा उप निरीक्षक राजीव सिंह, कांस्टेबल राहुल गिरी, कांस्टेबल बॉबी कुमार,आदि शामिल रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts