मुजफ्फरनगर में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत मीरापुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी जानसठ के पर्यवेक्षण में, मीरापुर थाना प्रभारी की टीम ने दुकान से हुई चोरी के मामले का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कस्बा मीरापुर स्थित कमलियान तिराहे से भूम्मा अड्डा की ओर की गई। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की गई 2500 रुपये नकद, 22000 रुपये अतिरिक्त, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक अवैध शस्त्र बरामद हुआ है।
इससे पहले, वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मीरापुर थाने में अज्ञात बुलेट सवार चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 67/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। गठित टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र कुछ ही समय में आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।