कैंपस-कॉलेजों में यूजी के कल तक फिर पंजीकरण

मेरठ। चौ. चरण विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल समस्त कोर्स में रिक्त सीटों पर पंजीकरण फिर से खुल गए हैं। छात्र आज और कल यानी रविवार से सोमवार तक प्रवेश पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।इस दौरान कॉलेज या विभाग का नाम नहीं भरना होगा। छात्र पंजीकरण के बाद ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड कर किसी भी कॉलेज एवं कोर्स का नाम लिखकर 23 सितंबर तक संबंधित कॉलेज या कैंपस के किसी भी विभाग में जमा करा दें। कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से मेरिट तैयार करते हुए 24-25 सितंबर को प्रवेश करेंगे। उक्त प्रक्रिया में बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीपीईएस और बीएससी फिजिकल एजुकेशन शामिल नहीं हैं। पहले से पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित छात्रों को दुबारा पंजीकरण की जरुरत नहीं है। वे सीधे ऑफर लेटर डाउनलोड कर उक्त प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

कॉलेजों में एलएलबी की पहली मेरिट आज

विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीपीईएस, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी और एलएलबी की पहली मेरिट आज शाम तक जारी कर दी जाएंगी। मेरिट में शामिल छात्र लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड कर 23-25 सितंबर तक प्रवेश करा सकेंगे। पहली वरीयता मिलने के बावजूद प्रवेश नहीं लेने वाले छात्रों को दूसरी मेरिट में मौका नहीं मिलेगा। ऐसे छात्रों को ओपन मेरिट में मौका दिया जाएगा।

21 हजार छात्रों की स्पेशल बैक कल से

विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एनईपी की स्पेशल बैक परीक्षाएं कल यानी सोमवार से 40 केंद्रों पर शुरू होंगी। दो से पांच बजे तक प्रस्तावित इन परीक्षाओं में 21 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। विवि प्रवेश पत्र पहले ही ऑनलाइन कर चुका है। परीक्षाएं 11 अक्तूबर तक चलेंगी। विवि ने इस बार केवल एडेड एवं राजकीय कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया है। किसी भी सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में स्पेशल बैक की परीक्षा नहीं होगी।

केमेस्ट्री की आरएसी 26 को

केमेस्ट्री में मुक्त श्रेणी में पीएचडी के लिए आवेदन के बावजूद इंटरव्यू में गैर-हाजिर रहे छात्रों के दुबारा इंटरव्यू 26 सितंबर को 11 बजे होंगे। वहीं, तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में मुक्त श्रेणी में आरएसी 23 सितंबर दो बजे से विभाग में होगी। छात्र अधिक जानकारी विवि से प्राप्त कर सकते हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts