अपने ही जाल में फंसा अल्ट्रासाउंड संचालक, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

विवाद पर दुकान मालिक को फंसाने के लिए अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक ने स्वयं से अपने शरीर पर तमंचे से गोली चलाई और दुकान मालिक व उसके पुत्रों सहित अन्य पर आरोप मढ़ दिया। पुलिस की जांच में उसका झूठ पकड़ में आ गया।इस पर अल्ट्रासाउंड संचालक पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे दबोच लिया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

 

करवन नदी के समीप किराये की दुकान पर अल्ट्रासाउंड संचालक महेश शर्मा का दुकान मालिक से विवाद चल रहा है। 20 अप्रैल को भी दुकान खाली करने की बात पर महेश शर्मा का दुकान मालिक से विवाद हुआ था। सीओ राजीव द्विवेदी के अनुसार दुकान मालिक और उसके पुत्रों को फंसाने के लिए अल्ट्रासाउंड संचालक ने तमंचे से अपने ऊपर गोली चलाई और आरोप दुकान मालिक व उसके बेटों पर लगा दिया।पुलिस ने तत्काल दुकान मालिक और उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित जांच में अल्ट्रासाउंड संचालक की पोल खुल गई।

 

बाद में दुकान मालिक रामजीलाल पुत्र तुलाराम निवासी आईटीआई रोड अलीगढ़ की तहरीर पर महेश शर्मा सहित तीन-चार अज्ञात के विरुद्ध झूठे साक्ष्य देने, जबरन वसूली, जान से मारने की धमकी देने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts