उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने देर रात 7 वर्षीय मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया, जिसे उसी का सगा चाचा अगवा कर फरार हो गया था। यह घटना कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र की है, जहां हिफ़ज़ा नाम की बच्ची अचानक लापता हो गई थी। जब परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद भी बच्ची को नहीं पाया तो उन्होंने थाना कर्नलगंज, कानपुर नगर में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्ची के लापता होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी थीं।
कानपुर पुलिस की कई कोशिशों के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन बांदा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया और बच्ची व अपहरणकर्ता की तस्वीरें वायरल कीं। इसी दौरान, बांदा के एक मुखबिर ने नगर कोतवाली से कुछ दूरी पर एक चाय की दुकान पर बच्ची को एक व्यक्ति के साथ खड़ा देखा। मुखबिर ने तुरंत वहां मौजूद लोगों को सतर्क किया, जिन्होंने वायरल तस्वीरों से बच्ची और अपहरणकर्ता की पहचान कर ली। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत बांदा पुलिस को सूचना दी गई।
बांदा नगर कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कानपुर पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद, कानपुर पुलिस और एसओजी की टीम रात्रि 2 बजे बांदा नगर कोतवाली पहुंची और आरोपी को अपने साथ कानपुर ले गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद शफीक उर्फ रफीक अंसारी, निवासी कानपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत थाना कर्नलगंज, जनपद कानपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने अपनी ही भतीजी का अपहरण क्यों किया और इसके पीछे कोई अन्य साजिश तो नहीं थी। उधर, बच्ची के सकुशल बरामद होने से माता-पिता ने राहत की सांस ली और पुलिस का धन्यवाद किया।

















