मिशन शक्ति 5.0 के तहत सालाखेड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, महिलाओं को किया गया जागरूक

मुजफ्फरनगर। चरथावल ब्लॉक के गांव सालाखेड़ी में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गई। कार्यक्रम में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया, एसडीएम सदर प्रवीण द्विवेदी और सीओ फुगाना रुपाली राव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों से अवगत कराने के साथ हुई। अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 का लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। स्वास्थ्य शिविर में महिला चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न जांचें कीं, जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, टीकाकरण और स्त्री रोग संबंधी जांच शामिल रहीं। जरूरतमंद मरीजों को दवाएं भी वितरित की गईं।

सीओ रुपाली राव ने महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की परेशानी की स्थिति में तत्काल 1090, 112 या 181 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। एसडीएम प्रवीण द्विवेदी ने महिलाओं से शिक्षा और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।डॉ. सुनील तेवतिया ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी जानकारियां दीं और नियमित जांच करवाने की सलाह दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने गांव में महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts