मुजफ्फरनगर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘मिशन शक्ति फेज-5’ के अंतर्गत आयोजित ‘शक्ति संवाद कार्यक्रम’ आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों से सीधे संवाद के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिसमें उनकी समस्याओं और सवालों का समाधान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने की, जबकि अन्य प्रमुख अधिकारियों में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती रेणु श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती रीना पवार, काउंसलर/साइक्लोजिस्ट श्रीमती समृद्धि त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय यादव, एसपी क्राइम श्रीमती इंदु श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती गीता शर्मा और खाद्य विभाग से श्री आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
संवाद सत्र में उपस्थित अधिकारियों ने लाभार्थियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का संतोषजनक उत्तर दिया। खासकर बालिकाओं द्वारा पूछे गए सवालों पर अधिकारियों ने मार्गदर्शन किया और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने हेतु उन्हें प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और PM CARES for Children Scheme के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने कहा कि यह संवाद बच्चों और महिलाओं में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हर सपने को पूरा करने में सहयोग करेगा। यह कार्यक्रम सरकार की महिला एवं बाल कल्याण को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।


















