मुजफ्फरनगर में 2025 नववर्ष के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर महीने सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान तीन प्रमुख पहलुओं—A (Availability), B (Behaviour), और C (Capability)—के आधार पर दिया जाएगा।
हर माह, जनपद के नौ ब्लॉकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक अधिकारी या कर्मचारी को उनके समय पर कार्य की उपलब्धता, अच्छा व्यवहार और कार्य की क्षमता के लिए सम्मानित किया जाएगा। डॉ. तेवतिया ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य विभाग में कार्यरत कर्मियों को और अधिक प्रेरित करना है, जिससे वे अपनी कार्यशैली में सुधार कर सकें और जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकें।
यह पहल स्वास्थ्य विभाग में उत्साह, समर्पण, और गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक साबित होगी, जिससे आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।