दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना में मीरा बाग के राज मंदिर मार्केट में एक बर्तन कारोबारी की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने करीब आठ राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कारोबारी को पहले धमकियां मिल चुकी थीं, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई थी। वारदात के पीछे रंगदारी और आपसी रंजिश का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.