मेरठ से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन का विस्तार, मंत्री कपिल देव ने दिखाई हरी झंडी

मुजफ्फरनगर से विधायक कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अब अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक विस्तारित कर दिया गया है। मंत्री कपिल देव ने पिछले माह रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस रूट विस्तार का आग्रह किया था, जिसे रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिल गई। रविवार सुबह इस प्रयास का प्रत्यक्ष परिणाम देखने को मिला जब हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ट्रेन के हापुड़ पहुंचने पर स्टेशन पर भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह 7.20 बजे जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, लोगों के चेहरे पर खुशी और गर्व के भाव नजर आए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह में स्थानीय नागरिकों के अलावा रेलवे अधिकारी और क्षेत्रीय नेता भी शामिल रहे।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन अब पूरी तरह भारत में ही बनाई जा रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक नई सुविधा, गर्व और तेज़ रफ्तार विकास का प्रतीक है।

अब मेरठ से चलकर यह वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या धाम होते हुए सीधे वाराणसी तक पहुंचेगी। इससे मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली और हापुड़ सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को दिल्ली तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें अब सीधे अपने क्षेत्र से ही पूर्वांचल के धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

मंत्री ने रेल मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह ट्रेन न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगी। यह एक ऐतिहासिक कदम है जो क्षेत्रीय संतुलन और विकास को गति देगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts