वाराणसी नगर निगम में विवाद स्वच्छता अधिकारी और नगर स्वास्थ्य अधिकारी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. वाराणसी नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वच्छता अधिकारी पर नगर निगम के अंदर उनके ऑफिस में घुसकर मार-पीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा बताया है.
वाराणसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीके शर्मा ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को पत्र लिखकर जोनल स्वच्छता अधिकारी रविचन्द्रन निरंजन से अपनी जान का खतरा बताया है. डॉक्टर पीके शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि स्वच्छता अधिकारी ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की है. ऑफिस में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. मामला शहर में कूड़े के ढेर को लेकर हुआ है.
कूड़ा उठाने को लेकर हुआ विवाद
शुक्रवार दोपहर में नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दो अधिकारियों के बीच मारपीट की घटना ने निगम के कार्य प्रणाली की पोल खोल दी है. रामनगर इलाके से कूड़ा उठाने के मामले में ये मारपीट हुई है. डॉक्टर पीके शर्मा का आरोप है कि रामनगर इलाके से कूड़े का उठान नही हो रहा था. इसके लिए जब स्वच्छता अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन नही उठाया और नंबर ब्लॉक कर दिया.
वाराणसी मेयर कराएंगे शासन को अवगत
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जब स्वच्छता अधिकारी से सवाल किया गया तो उन्होंने ये मारपीट कर दी. इस मामले में मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि मामले का संज्ञान लिया जाएगा और शासन को कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा. इधर, शनिवार से सीएम योगी बनारस के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनके दौरे के ठीक पहले घटी इस घटना पर कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है.