विद्यालय के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए- मुख्य अतिथि सांसद हरेंद्र मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुजफ्फरनगर द. एस. डी. पब्लिक स्कूल में आठवें स्थापना दिवस समारोह ‘धरा: सृजन, विनाश और आशा की कथा’ का भव्य आयोजन,धरा: सृजन, विनाश और आशा की कथा’ की अद्भुत एवं प्रेरक थीम के साथ द. एस. डी. पब्लिक स्कूल, द्वारिका सिटी, जानसठ रोड में आठवां स्थापना दिवस अत्यंत उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि प्रकृति हर रूप में सृजनशील है और हमें इसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सदैव जागरूक रहना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरेंद्र मलिक एवं विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय सचिव आकाश कुमार, सपना कुमार, निरंकार स्वरूप, अमित स्वरूप, निर्देशिका चंचल सक्सेना और प्रधानाचार्या भारती तिवारी की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं संस्थापकों को नमन करते हुए किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने विघ्नहर्ता गणेश वंदना की ओजपूर्ण प्रस्तुति देकर वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उनकी रचनात्मकता एवं संवेदनशीलता का परिचय दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम माहना ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय सचिव आकाश कुमार एवं निर्देशिका चंचल सक्सेना के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सत्र 2024-25 की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने कहा कि द. एस. डी. विद्यालय केवल उपलब्धियों का प्रतीक नहीं, बल्कि सीखने और सृजन की निरंतर यात्रा है जो नई आशा के साथ आगे बढ़ती रहती है।

सत्र 2024-25 में शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कक्षावार एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अंश मित्तल एवं भव्या राजवंशी को श्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में सम्मानित किया गया। विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों शिवांगी गर्ग, अनुभव सिंह, अनुभव कृष्णा और अनुराग कुशवाहा ने JEE और NEET में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

अन्य उपलब्धियों में वरुणिका चौधरी ने 13वीं साउथ एशिया हाकूआकाई कराटे चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि अचिन्त्य मिश्रा ने INSPIRE MANAK AWARD में राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचकर नवाचार का परिचय दिया। विद्यालय की बॉयज़ बैडमिंटन टीम ने CBSE क्लस्टर XIX नॉर्थ ज़ोन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय ने इस वर्ष वर्चुअल रियलिटी (VR) लैब का शुभारंभ कर शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जिससे छात्रों को AI, 3D Exploration और अनुभवात्मक सीखने के नए अवसर प्राप्त हुए।

मुख्य अतिथि हरेंद्र मलिक ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि द. एस. डी. पब्लिक स्कूल वह स्थल है जहाँ विद्यार्थियों में केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि सोचने, सृजन करने और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की भावना विकसित की जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे संस्कारों, सकारात्मक सोच और अनुशासन के साथ एक श्रेष्ठ नागरिक बनने का संदेश दिया।

समारोह के समापन पर विद्यालय सचिव आकाश कुमार ने अभिभावकों को बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया और सभी के सहयोग को सराहनीय बताया। समारोह उत्साह, प्रेरणा और सृजनशीलता का जीवंत प्रतीक बन गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts