कैंसर का हुआ था गलत इलाज, 57 साल की उम्र में दिग्गज एक्टर अतुल परचुरे का निधन

अतुल परचुरे, जो मराठी और हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता थे, का 57 वर्ष की आयु में 14 अक्टूबर 2024 को निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका कैंसर का इलाज सही तरीके से नहीं हो पाया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ती चली गई। इलाज के दौरान उनके लीवर में ट्यूमर का पता चला, लेकिन शुरुआती उपचार में गलती हो जाने के कारण उनकी तबीयत और खराब हो गई थी। इसके बाद कीमोथेरेपी और सर्जरी भी उन्हें ठीक नहीं कर पाईं, और उनकी हालत बिगड़ती चली गई

अतुल ने “द कपिल शर्मा शो” और “कॉमेडी सर्कस” जैसे कई टीवी शोज़ में काम किया था और वे कई हिंदी फिल्मों जैसे “पार्टनर”, “बिल्लू”, और “ऑल द बेस्ट” में भी नज़र आए थे। उनकी मृत्यु से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts