Search
Close this search box.

मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में शातिर पशु चोर गिरफ्तार, चोरी की भैंस और अवैध शस्त्र बरामद

मुजफ्फरनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना छपार पुलिस ने एक शातिर पशु चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। उसके पास से चोरी की गई एक भैंस, एक मोबाइल, और अवैध शस्त्र बरामद किए गए। घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस ने मामले में आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना की पृष्ठभूमि में, 18 नवंबर और 28 नवंबर 2024 को थानाक्षेत्र छपार के ग्राम बसेड़ी और बिजौपुरा में पशु चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिनके संबंध में थाना छपार में मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई भैंस तेजलहेड़ा से बसेड़ा मार्ग पर रजवाहा पटरी पर मौजूद है।

पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। इस साहसिक कार्रवाई में पुलिस ने पशु चोरों के गिरोह को बड़ा झटका दिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts